नागपुर के दिघोरी में 20 बेड का कोविड सेंटर शुरू

नागपुर के दिघोरी में 20 बेड का कोविड सेंटर शुरू

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-19 07:38 GMT
नागपुर के दिघोरी में 20 बेड का कोविड सेंटर शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नरसाला रोड पर दिघोरी परिसर स्थित रामलीला लॉन में भी 20 बेड का कोविड केयर सेंटर खोला गया है।  मनपा में स्थायी समिति पूर्व सभापति पिंटू झलके ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर कोविड केयर सेंटर प्रमुख तथा महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स सदस्य डॉ. मनीष पाटील, रामलीला लॉन संचालक पंकज चकोले, दीपक चकोले, अनंता बावीस्कर, सचिन नंदरधने आदि उपस्थित थे। इस कोविड केयर सेंटर में सौम्य व अति सौम्य लक्षण वाले मरीज, जिनका सीटी स्कोर 10 से कम तथा ऑक्सीजन लेवल 94 से कम है, ऐसे मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इसे मरीजों की सुविधा के लिए डॉ. मनीष पाटील ने नगरसेवक झलके के सहयोग से शुरू किया है। कोविड का बढ़ता प्रकोप देखते हुए जुकाम, खांसी, बुखार रहने पर नागरिकों से कोविड टेस्ट कराने व डॉक्टर्स से संपर्क कर उपचार कराने का झलके ने आह्वान किया है।
 

Tags:    

Similar News