मालगाड़ी के 20 डिब्बे बेपटरी , 36 घंटे ब्लॉक रहा नागपुर-मुंबई रूट

कई गाड़ियां रद्द, यात्री परेशान मालगाड़ी के 20 डिब्बे बेपटरी , 36 घंटे ब्लॉक रहा नागपुर-मुंबई रूट

Anita Peddulwar
Update: 2022-10-26 06:39 GMT
मालगाड़ी के 20 डिब्बे बेपटरी , 36 घंटे ब्लॉक रहा नागपुर-मुंबई रूट

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   नागपुर-मुंबई मार्ग पर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर गए। हादसा इतना भीषण था कि अप व डाउन दोनों लाइन ब्लॉक हो गईं। करीब 36 घंटे लगे इस मार्ग को बहाल करने में। इसके चलते कई गाड़ियों को रद्द किया गया और कुछ गाड़ियों को नरखेड, अमरावती, बडनेरा से भेजा गया। दिवाली के कारण मुंबई से नागपुर आने वाले यात्रियों की भीड़ थी। इस हादसे के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि मंगलवार की सुबह दोनों लाइन बहाल हो गई, लेकिन मार्ग अभी भी संवेदनशील रहने से यहां से गाड़ियों को कॉशन पर चलाया जा रहा है, जिससे गाड़ियां लेट हो रही हैं।

ऐसे हुआ हादसा : रविवार की रात 11.30 बजे नागपुर – मुंबई मार्ग पर  घुग्घुस से पारस की ओर जा रही 58 डिब्बों वाली कोयले से भरी मालगाड़ी बडनेरा-चांदुर के बीच मालखेड स्टेशन पर बेपटरी हो गई। गाड़ी के एक-दो नहीं, बल्कि 20 डिब्बे पटरी से उतरे, जिससे न केवल अप लाइन, बल्कि डाउन लाइन भी प्रभावित हुई। कोयला लाइनों पर गिर जाने से मुख्य मार्ग को बंद किया गया और 23 तथा 24 अक्टूबर को कई गाड़ियों को रद्द किया गया। कई गाड़ियों को दूसरे मार्ग से चलाया गया।

गाड़ियां रद्द होने परेशान हुए यात्री : दिवाली में टिकटों की मारामारी रहने से कई यात्रियों ने महीनों पहले टिकटें निकाल रखी थी, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने उन्हें परेशान कर दिया। हादसे के कारण वर्धा-भुसावल, अमरावती-नागपुर, गोंदिया-कोल्हापुर, वर्धा-अमरावती, नरखेड-काचीगुड़ा, नागपुर-पुणे, अजनी-अमरावती, नागपुर-सीएसएमटी, नागपुर-वर्धा को रद्द कर दिया। 

कमेटी करेगी जांच : हादसे के कारण कई गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। इससे रेलवे को भारी हानि हुई है। हादसे का कारण जानने के लिए रेलवे ने एक कमेटी गठित की है। जो हादसे कारण पता लगाएगी।                    
 
 


 

Tags:    

Similar News