नाशिक ज़िले में कोरोना से 21 की मौत,  आंकड़ा 1391, संक्रमित 75 हजार के पास

 नाशिक ज़िले में कोरोना से 21 की मौत,  आंकड़ा 1391, संक्रमित 75 हजार के पास

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-03 13:18 GMT
 नाशिक ज़िले में कोरोना से 21 की मौत,  आंकड़ा 1391, संक्रमित 75 हजार के पास

डिजिटल डेस्क, नाशिक। विगत चौबीस घंटे में नाशिक जिले में 21 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोडा।  इसके बाद मृतकों का आंकड़ा   1,391 हो गया है।  जिले में कुल 1,108 मरीज मिले हैं और 801 मरीज ठीक हुए हैं। करोनमुक्त मरीज़ों की कुल संख्या 67 हजार 192 हो गई है। 

जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बुधवार को 75 हज़ार का आंकड़ा पार कर गई। शुक्रवार के   24 घंटे में 1108 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहरी क्षेत्रों के 647, ग्रामीण क्षेत्रों के 423, मालेगांव शहर के 25 और जिले के बाहर के 13 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। परिणामस्वरूप, जिले में रोगियों की कुल संख्या 76 हजार 984 है।  इसके अलावा, कोरोना मुक्त होने वाले मरीज़ों की कुल संख्या 67,192 तक पहुंच गई है क्योंकि शुक्रवार को 801 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। अभी भी 2,024 रिपोर्ट लंबित हैं।

 

Tags:    

Similar News