नागपुर जिले में 2150 नए मरीज ,विदर्भ के सात जिलों में 1221 संक्रमित, एक मृत

कोरोना नागपुर जिले में 2150 नए मरीज ,विदर्भ के सात जिलों में 1221 संक्रमित, एक मृत

Anita Peddulwar
Update: 2022-01-15 14:54 GMT
नागपुर जिले में 2150 नए मरीज ,विदर्भ के सात जिलों में 1221 संक्रमित, एक मृत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार को नागपुर जिले में कोरोना के 2150 मरीज सामने आए हैं जिसमें ग्रामीण के शहर के 1669, ग्रामीण के 392 व बाहर के  89 मरीज शामिल हैं। 9606  जांच में यह केस सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।  

इसी तरह विदर्भ का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है। विदर्भ के सात जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1221 मरीज पाए गए। चंद्रपुर में सर्वाधिक 341 मरीज मिले हैं, वहीं गड़चिरोली जिले में एक 30 वर्षीय मरीज की मौत हो गई।  इस दौरान अमरावती में 207, वर्धा में 215, यवतमाल में 121, चंद्रपुर में 341, गड़चिरोली में 88, गोंदिया में 168, भंडारा में 81 मरीजाें की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन जिलों में क्रमश: 1085 ,894, 563, 1334, 502, 804,408 सक्रिय मामले हैं। 
 

Tags:    

Similar News