सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 22 लाख की ठगी,कई लोगों ने गंवाई रकम

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 22 लाख की ठगी,कई लोगों ने गंवाई रकम

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-23 07:32 GMT
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 22 लाख की ठगी,कई लोगों ने गंवाई रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर कुछ लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया गया है। पीड़ित नागरिकों ने तहसील थाने में 22 लाख रुपए की ठगी किए जाने की शिकायत की है। पीड़ितों ने रजिस्टर्ड पत्र भी उपायुक्त कार्यालय को भेजा है। उस शिकायत पत्र में जिस महिला के खिलाफ ठगी की शिकायत की गई है, वह मेयो अस्पताल में नर्स है। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उन्हें नर्स की स्थायी सरकारी नौकरी पर लगाने का प्रलोभन दिया गया था। अलका जोशी व अन्य महिलाओं ने तहसील थाने में शिकायत की है। 

न नौकरी मिली और न ही पैसे 
सूत्रों के अनुसार, अलका और अन्य कुछ महिलाओं को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर उनसे करीब 22 लाख  रुपए ऐंठ लिया गया। उन्हें न तो नौकरी दिलाई गई और न ही उनके पैसे वापस दिए गए। इस प्रकरण की शिकायत तहसील थाने में की गई। तहसील थाने के नंदकिशोर हिंगे नामक पुलिस अधिकारी के पास इस मामले की जांच है। हिंगे ने बताया कि वह जल्द ही इस मामले की रिपोर्ट तैयार कर पुलिस उपायुक्त कार्यालय में भेज देंगे। उसके बाद पुलिस उपायुक्त कार्यालय का आदेश मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। 

Tags:    

Similar News