नागपुर के मेडिकल में 220 बेड का अत्याधुनिक कोविड-19 सेंटर तैयार

नागपुर के मेडिकल में 220 बेड का अत्याधुनिक कोविड-19 सेंटर तैयार

Anita Peddulwar
Update: 2020-04-28 16:21 GMT
नागपुर के मेडिकल में 220 बेड का अत्याधुनिक कोविड-19 सेंटर तैयार

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। नागपुर में कोराेना मरीजों के उपचार के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कोविड 19 सेंटर बनकर तैयार हो गया है। मंगलवार को राज्य के उर्जा मंत्री व जिले के पालक मंत्री डॉ नितिन राऊत ने सेंटर की सुविधों का निरीक्षण किया। मेडिकल के ट्रॉमा सेंटर में स्वतंत्र के तीन मंजिली इमारत में तैयार पूरा केंद्र वातानुकुलित है। यहां 220 बेड, 40 वेंटीलेटर, 60 अतिदक्षता बेड,160 हाई डिपेंडेंसी यूनिट बेड, 2 एबीजी मशीन, 3 हिमो डायलिसिस मशीन, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैब, 3 पोर्टबल एक्स रे मशीन, एक पोर्टेबल सोनाग्राफी मशीन, कोविड मरीजों के लिए पूरी तरह समर्पित ऑपरेशन थियेटर, सभी बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था, दवाखाना जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही सिवीयर एक्यूट रेसीपरेटरी इलनेस(सांस से संबंधित गंभीर रूप से बीमार) के लिए अलग से 30 बेड की व्यवस्था है।

ऐसे मरीजों के परीक्षण , जांच और उपचार की सुविधा भी है। मरीजों की देखरेख के लिए चिकित्सीय टीम तीन शिफ्ट में काम करेगी। अगर कोविड 19 के कारण किसी मरीज की मौत होती हैं तो शव को अलग रखने के लिए परिसर में शवगृह की भी व्यवस्था की गई है ।  पालक मंत्री के साथ  विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे, मेडिकल के अधिष्ठाता डॉ. सजल मित्रा, अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे, डॉ फैजल, डॉ पवित्र पटनाइक, डॉ गोसावी, डॉ तिरपुडे, डॉ जनार्दन राठौड़, डॉ रूपेश ठाकरे, डॉ श्रीकांत पेरका, डॉ सारंग सावरबांधे, छॉ कंचन वानखेड़े, मालती डोंगरे और शहज़ाद बाबा खान उपस्थित थे।

 
 
 

Tags:    

Similar News