दो साल में पैसे डब‍ल करने के चक्कर में 29 लाख गंवा बैठे

धोखाधड़ी दो साल में पैसे डब‍ल करने के चक्कर में 29 लाख गंवा बैठे

Anita Peddulwar
Update: 2021-10-14 08:07 GMT
दो साल में पैसे डब‍ल करने के चक्कर में 29 लाख गंवा बैठे

डिजिटल डेस्क, वर्धा। शहर के कई नागरिकों ने अज्ञेय एग्रो एण्ड  इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा‍इवेट लिमिटेड नाशिक में दो साल में पैसा डबल करने वाली स्किम में 2018 से 38 लाख 62 हजार 339 रूपए निवेश किए थे। परंतु पिछले दो साल से पैसे न मिलने के चलते कंपनी के मालिक के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों पर शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि  अज्ञेय एग्रो एण्ड  इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा‍इवेट लिमिटेड नाशिक ने दो साल में पैसा डबल करने का प्रलोभन देकर लोगों को फंसाया ।

शहर के दुष्यंत चाफले समेत कई लोगों ने इस कंपनी में 38 लाख 62 हजार 339 रूपए निवेश किए ।  कंपनी की वेबसाइट तथा ऑफिस से संपर्क करने के बाद निवेशकर्ताओं ने पैसे  निवेश किए थे। परंतु दो साल से कंपनी द्वारा दिए गए पैसे वापस न करने से निवेशकर्ताओं ने कंपनी की इस बारे में शिकायत की।  शिकायत के आधार पर पुलिस ने कंपनी के मालिक व अधिकारियों के खिलाफ धारा 406, 407, 420, 467, 468, 471, 120ब, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है।   

 

Tags:    

Similar News