ग्राम मुक्तापुर के बागान से मौसंबी चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

वाहन सहित माल जब्त  ग्राम मुक्तापुर के बागान से मौसंबी चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2022-09-30 11:10 GMT
 ग्राम मुक्तापुर के बागान से मौसंबी चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नरखेड़ .नरखेड़ तहसील के ग्राम जलालखेड़ा जिप सर्कल में पिछले कुछ दिनों से किसानों के बागानों से मौसंबी चुराने की घटनाएं बढ़ गई है। कई किसानों की शिकायत के बाद जलालखेड़ा पुलिस ने रात के समय गश्त बढ़ा दी थी। इस बीच मौसंबी चुराकर भाग रहे 3 आराोपियों को जलालखेड़ा पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों नाम आकाश नानोटकर (20), मलकापुर जिला- अमरावती,  रोहित वानखडे (19) निंबा भातकुली, जिला-अमरावती तथा आशीष इंगले (33) गाड़गे नगर, अमरावती निवासियों का समावेश हंै। 
जलालखेड़ा पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। मंगलवार को नरखेड़  न्यायालय में पेश करने पर सभी को जेल रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम मुक्तापुर निवासी किसान धनराज खाड़े के 4 एकड़ बागान में तकरीबन 8 वर्ष के 400 संतरे एवं 300 मौसंबी के पेड़ है। इस वर्ष मौसंबी की पैदावार अच्छी होकर बाजार में दाम भी अच्छे मिल रहेे है। मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे किसान निलेश कांबली खेत में था। उसे धनराज खाड़े के बागान में से मौसंबी तोड़कर बोरियों में भरते हुए कुछ लोग दिखाई दिए। जिस पर निलेश ने फोन पर धनराज खाड़े को जानकारी दी। धनराज खेत परिसर में पहुंचा तो प्लास्टिक की 8 बोरियां मौसंबी से भरी दिखाई दी। बागान का मुआयना करने पर लगभग 130 पेड़ों से मौसंबी तोड़ने का पता चला। खाड़े ने घटना की जानकारी जलालखेड़ा पुलिस को दी। इससे पहले भी क्षेत्र के बागानों से मौसंबी चोरी की घटना होने से पुलिस हरकत में आई और रात के दौरान पेट्रोलिंग बढ़ाने पर आरोपी पुलिस गिरफ्त में पहुुंच गए। पुलिस ने आरोपियों से पिकअप क्रमांक एमएच-40, केआर- 6544 व चुराई गई मौसंबी सहित कुल 2 लाख 14 हजार का माल जब्त किया।  आगे की जांच थानेदार मनोज चौधरी के नेतृत्व में जलालखेड़ा पुलिस कर रही है।
 

Tags:    

Similar News