नाबालिग को 4 लाख रुपए में बेचने वाले मां-बेटे सहित 3 गिरफ्तार

नाबालिग को 4 लाख रुपए में बेचने वाले मां-बेटे सहित 3 गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-25 07:28 GMT
नाबालिग को 4 लाख रुपए में बेचने वाले मां-बेटे सहित 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वणी (यवतमाल)। हिंगणघाट के मां-बेटे द्वारा नाबालिग किशोरी को चार लाख रुपए में राजस्थान के भीलवाड़ा में बेचने और उसकी शादी कराने का मामला सामने आया है। वणी पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।   पांढरकवड़ा तहसील के पहापल गांव की एक नाबालिग किशोरी पढ़ाई के लिए अपने नाना-नानी के पास वणी में रहने गई थी। किशोरी अच्छी नृत्यांगना है। 25जनवरी 2020 को किशोरी वापस अपने गांव पहापल के लिए रवाना हुई लेकिन वह गांव न जाते हुए हिंगणघाट में नृत्य प्रशिक्षक के यहां जा पहुंची। यहां नृत्य प्रशिक्षक प्रदीप वाकडे (29) और उसकी मां सरस्वती (62) ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसे राजस्थान के भीलवाड़ा में4 लाख रुपए में बेच दिया। यहां किशोरी की शादी दिनेश शर्मा (29) नामक युवक से करा दी गई। इसके बाद पीडि़ता ने मां को फोन कर शादी करवाने की खबर दी। पीडि़ता की मां ने 30 अप्रैल को वणी थाने पहुंचकर उसकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई।

वणी पुलिस ने भादंवि की धारा 363  के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच में मामले की कड़ी हिंगणघाट से जुड़ी होने की बात वणी पुलिस को पता चली।  पुलिस ने हिंगणघाट के नृत्य प्रशिक्षक मां-बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान दोनों ने नाबालिग किशोरी को 4 लाख रुपए में बेचने की बात स्वीकार की। इसके बाद वणी पुलिस ने भीलवाड़ा के दिनेश से संपर्क किया, जिसके बाद दिनेश और पीड़िता ने वणी पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। वणी पुलिस ने इस मामले में दिनेश शर्मा, प्रदीप वाकडे और उसकी मां सरस्वती (62) के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अदालत ने तीनों को 30 जून तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

Tags:    

Similar News