अमरावती जिले में 18 दिसंबर को 3 लाख 51 हजार 368 मतदाता करेंगे 592 सरपंचों का चुनाव

राजनीति हलचल अमरावती जिले में 18 दिसंबर को 3 लाख 51 हजार 368 मतदाता करेंगे 592 सरपंचों का चुनाव

Anita Peddulwar
Update: 2022-11-23 09:39 GMT
अमरावती जिले में 18 दिसंबर को 3 लाख 51 हजार 368 मतदाता करेंगे 592 सरपंचों का चुनाव

डिजिटल डेस्क, अमरावती  । जिले के विकास की बुनियाद जहां से रखी जाती है उन जिले की 14 तहसील अंतर्गत आनेवाले 257 ग्रामपंचायतों के 257 सरपंचों के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। जिले की इन सभी 257 ग्रामपंचायतों के लिए आगामी माह 18 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है। इस वर्ष पहली बार सरपंच का चुनाव सीधे मतदाताओं से कराया जाएगा। इस तरह 557 सरपंचों के लिए 3 लाख 51 हजार 668 मतदाता 18 दिसंबर को मतदान करेंगे। 

चुनाव आयोग के निर्देश पर इसी माह जिला प्रशासन ने ग्रामपंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है। जिले में धामणगांव रेलवे तहसील में सबसे कम 7 ग्रामपंचायतों के लिए चुनाव कराया जाएगा। जिसमें कुल 53 सदस्य व 7 सरपंच के लिए 6 हजार 964 मतदाता मतदान करेंगे। इसी तरह जिले में सबसे बडी ग्रामपंचायत चिखलदरा तहसील में कुल 26 ग्रामपंचायतों में 226 सदस्य व 26 सरपंचों के लिए 35 हजार 495 मतदाता मतदान करेंगे। सदस्य और सरपंच के लिए स्वतंत्र मतदान करना पडे़गा। 
जिले के इन सभी 257 ग्रामपंचायतों के लिए 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 18 दिसंबर को वहां मतदान कराया जाएगा। 

भातकुली तहसील की 11 ग्रापं में बढ़ी चुनावी सरगर्मी
टाकरखेड़ा संभू. :
भातकुली तहसील में 11 ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रचार शुरू हो गया है । इससे ठंड की तीव्रता के बाद भी राजनीतिक माहौल गर्मा गया है ।तहसील में  11 सरपंच पदों सहित 95 सदस्य पदों के लिए चुनाव होगा । इसके लिए 18 दिसंबर को मतदान होगा और 20 दिसंबर को मतगणना होकर नतीजे घोषित होंगे। तहसील में 50 ग्राम पंचायतें हैं और 11 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल दिसंबर तक समाप्त हो रहा है, इसलिए यहां चुनाव कराया गया है. 5 ग्रापं का कार्यकाल नवंबर में और 6 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल दिसंबर के पहले सप्ताह में समाप्त हो रहा है। इसके लिए 28 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच नामांकन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इन 11 ग्रापं में 11 सरपंच पदों सहित 95 सदस्य निर्वाचित होने हैं।  सरपंच का चुनाव सीधे जनता से हो रहा है । इससे ग्रामवासियों में उत्साह है, वहीं इच्छुकों द्वारा जोर लगाया जा रहा है ।
 
 

Tags:    

Similar News