पुलिस महानिदेशक पडसलगीकर को मिला सेवा विस्तार

पुलिस महानिदेशक पडसलगीकर को मिला सेवा विस्तार

Tejinder Singh
Update: 2018-11-30 16:30 GMT
पुलिस महानिदेशक पडसलगीकर को मिला सेवा विस्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पुलिस महानिदेशक दत्तात्रय पडसलगीकर को तीन महीने का और सेवा विस्तार दिया गया है। राज्य सरकार ने इससे जुड़ा प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। मंजूरी के बाद इससे जुड़ा आदेश जारी किया जाएगा। मुंबई पुलिस आयुक्त पद संभालने के बाद डीजीपी बनाए गए पडसलगीकर को इसी साल 1 जुलाई को राज्य का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। 

उन्हें दो महीने बाद ही यानी 31 अगस्त 2018 को सेवानिवृत्त होना था लेकिन मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दे दिया था। 30 नवंबर 2018 को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था। जिसके बाद सरकार ने उन्हें तीन महीने का और सेवा विस्तार देने का फैसला किया। दरअसल बतौर पुलिस महानिदेशक नियुक्ति के बाद ही राज्य सरकार ने उन्हें दो साल का सेवा विस्तार देना चाहती थी लेकिन केंद्र ने सिर्फ तीन महीने सेवा विस्तार को मंजूरी दी। इससे पहले राज्य के दो पुलिस महानिदेशकों एस एस विर्क और अजीत पारसनीस को तीन-तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था लेकिन पडसलगीकर छह महीने का सेवा विस्तार पाने वाले राज्य के पहले पुलिस महानिदेशक हैं।

Similar News