प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना से गड़चिरोली की 35 हजार महिलाओं को मिला लाभ  

राहत  प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना से गड़चिरोली की 35 हजार महिलाओं को मिला लाभ  

Anita Peddulwar
Update: 2022-06-04 12:15 GMT
 प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना से गड़चिरोली की 35 हजार महिलाओं को मिला लाभ  

डिजिटल डेस्क,  गड़चिरोली।  देश में माता मृत्यु, बाल मृत्यु और कुपोषण को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य को लेकर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना क्रियान्वित की है। योजना के तहत 2017 से अब तक आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले की 35 हजार 5 महिलाओं को लाभ प्रदान किया गया। योजना के तहत इन सभी महिला लाभार्थियों के अधिकृत बैंक खाते में 14 करोड़ 94 लाख रुपए की निधि जमा की गई। इन्हीं में से कुछ चुनिंदा 20 गर्भवती महिलाओं के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद साधा। शुक्रवार को गड़चिरोली के जिलाधिकारी कार्यालय में ऑनलाइन तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा योजना के प्रसार में उल्लेखनीय कार्य करने पर पीएम मोदी ने जिलाधीश संजय मीणा और जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार आशीर्वाद की तारीफ भी की। 

यहां बता दें कि, देश में 1 जनवरी 2017 से मातृत्व वंदन योजना क्रियान्वित की गई। गर्भवती महिलाओं को योजना के तहत कुल तीन चरणों में लाभ प्रदान किया जाता है। पात्र गर्भवती महिला के बैंक खाते में कुल 5 हजार रुपए की निधि जमा कराई जाती है। शासकीय स्वास्थ्य संस्था में 150 दिन के भीतर अपना पंजीयन कराने वाली गर्भवती महिला योजना के तहत पात्र है। सरकारी अथवा गैरसरकारी सेवा में कार्यरत महिला को योजना का लाभ देय नहीं रखा गया है। योजना के प्रसार और लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसे जानने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सिमला से ऑनलाइन तरीके से लाभार्थियों के साथ संवाद साधा। कार्यक्रम के लिए गड़चिरोली के जिलाधिकारी कार्यालय स्थित नियोजन भवन में 20 महिला लाभार्थियों के साथ पीएम मोदी ने संवाद साधा। कार्यक्रम में सांसद अशोक नेते, विधायक कृष्णा गजबे, जिलाधिकारी संजय मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार आशीर्वाद, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दावल सालवे, जिला माता व बाल संगोपन अधिकारी डा. समीर बनसोड, नोडल अधिकारी डा. सुनील मडावी आदि उपस्थित थे।  
 

Tags:    

Similar News