प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अबतक 39 मौत, सरकार बेखबर : कांग्रेस

प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अबतक 39 मौत, सरकार बेखबर : कांग्रेस

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-07 02:56 GMT
प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अबतक 39 मौत, सरकार बेखबर : कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अब तक स्वाइन फ्लू से 39 तथा डेंगू और मलेरिया से लगभग 250 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सरकारी अस्पतालों में ना तो गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध हैं, ना नर्सिंग स्टाफ और ना ही डॉक्टरों की तैनाती। ऐसी विषम स्थिति में प्रदेश में डेंगू, मलेरिया और स्वाईन फ्लू जैसी भयावह और संक्रामक बीमारियों के कारण यह सिलसिला थमने के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी के लिए 2 माह बीतने के बाद भी विभाग ने बीमारी की रोकथाम और दवाई खरीदी के लिए ना तो कोई बजट आवंटित किया गया ना ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के परीक्षण हेतु कोई व्यवस्था अभी तक उपलब्ध नहीं की गई है, जिससे बीमारी का समय रहते पता ना चलने के कारण लोगों का उचित इलाज नहीं हो पा रहा है। इसी का नतीजा है कि लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

Similar News