वाया नागपुर होकर निकलेगी 4 होली स्पेशल गाड़ियां

  वाया नागपुर होकर निकलेगी 4 होली स्पेशल गाड़ियां

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-26 06:12 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। होली को देखते हुए रेलवे ने नई गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। रांची, धनबाद, समस्तीपुर, रक्सौल तथा सिकंदराबाद, हैदराबाद की ओर आने-जाने वाली गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। होली स्पेशल गाड़ी हैदराबाद एवं रक्सौल के मध्य एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह नागपुर होकर जाएगी। हैदराबाद से 07040 नंबर के साथ तथा रक्सौल से 07039 नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन नंबर 07040 हैदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल हैदराबाद से तथा 07039 रक्सौल-हैदराबाद होली स्पेशल रक्सौल से 31 मार्च (बुधवार) को छूटेगी।

गाड़ी में 2 एसएलआर, 04 सामान्य, 12 स्लीपर एवं 04 एसी-III श्रेणी सहित कुल 22 कोच रहेंगी। इसी तरह एक होली स्पेशल गाड़ी सिकंदराबाद-समस्तीपुर के मध्य एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी सिकंदराबाद से 07037 नंबर के साथ तथा समस्तीपुर से 07038 नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन नंबर 07037 सिकंदराबाद–समस्तीपुर होली स्पेशल सिकंदराबाद से 26 मार्च, (शुक्रवार) तथा 07038 समस्तीपुर-सिकंदराबाद होली स्पेशल समस्तीपुर से 01 अप्रैल (गुरुवार) को छूटेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 13 स्लीपर, 01 एसी-III एवं 02 एसी-II श्रेणी सहित कुल 20 कोच रहेंगी।


 

Tags:    

Similar News