मित्र की शादी में जा रहे इंजीनियर सहित 4 की मौत, 15 घायल

हादसा मित्र की शादी में जा रहे इंजीनियर सहित 4 की मौत, 15 घायल

Anita Peddulwar
Update: 2022-12-04 13:59 GMT
मित्र की शादी में जा रहे इंजीनियर सहित 4 की मौत, 15 घायल

डिजिटल डेस्क, भंडारा । लाखनी नगरपंचायत में इंजीनियर पद पर कार्यरत युवक , उनकी मां सहित 4 की कार दुर्घटना में मौत हो गई। यवतमाल जिले के नेर से  8 किमी दूर अमरावती- यवतमाल रास्ते पर लोणी और वटफली के पास यह घटना रविवार की सुबह 11 बजे घटी। मृतकों में कार चालक इंजीनियर का नाम राधेश्याम अशोक इंगोले (30) व  राधेशाम की मां का नाम रजनी अशोक इंगोले (55) है।   दुर्घटना में कुल चार लोगों की मृत्यु हुई है। अन्य दो मृतकों में पुसद के पिंपलगांव निवासी वैष्णवी संतोष गावंडे (45), सारिका चौधरी (28) शामिल  है। वहीं लगभग 15 लोग घायल हैं।

जानकारी के अनुसार रालेगांव से अमरावती जा रही बस का नंबर एमएच 06 एस 8826 ने  सिंगनापुर से यवतमाल आ टाटा टियागो कार नंबर एमएच 29 बीसी 9173 को आमने-सामने टक्कर मार दी। जिससे चालक लाखनी नगरपंचायत के इंजिनियिर राधेशाम और उसकी मां की घटनास्थल पर मौत हो गई।  वैष्णवी गावंडे और सारिका चौधरी की यवतमाल मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। कार में सवार सभी परिवार नांदगांव खंडेश्वर में आयोजित विवाह का स्वागत समारोह निपटाकर यवतमाल की ओर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार बस से जा टकराई। जिसमें कार चालक और उसकी मां की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार 7 में से बचे 5 गंभीर घायलों को यवतमाल मेडिकल कालेज लाया गया । उसमें से 2 वैष्णवी और सारिका ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।  राधेश्याम मूल रूप से यवतमाल जिले का था। घटना से परिसर में शोक का माहौल है। 

Tags:    

Similar News