कम दाम में गहने पाने की लालच में 4 लाख गंवाए

कम दाम में गहने पाने की लालच में 4 लाख गंवाए

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-16 08:23 GMT
कम दाम में गहने पाने की लालच में 4 लाख गंवाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नंदनवन क्षेत्र में एक महिला को कम दाम में सोने के गहने दिलाने का लालच देकर 2 आरोपियों ने करीब 3 लाख 82 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया। आरोपियों में सुुहास माेेहनलाल ठाकुर, सहकार नगर और प्रज्वल ढाेेरे, सुदामा गली, इतवारी, नागपुर निवासी का समावेश हैं। आरोपियों ने पीड़िता को लॉकडाउन के समय घर में शादी होने पर कम दाम में सोना दिलाने का लालच देकर उससे नकदी ली थी। जब विद्या को गहने व खरीदी के लिए दिए गए पैसे नहीं मिले तो  पीड़िता विद्या चौधरी ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। 

यह है प्रकरण
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लाॅट नंं. 54, मित्र विहार नगर, खरबी राेेड, नागपुर निवासी विद्या रमेश चाैैधरी ने नंदनवन थाने में आरोपी सुहास ठाकुर और प्रज्वल ढोरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट में विद्या ने बताया कि दोनों आरोपी उसके परिचित होकर सराफा कारोबारी से दोनों की जान-पहचान है। ढोरे सुनार का कार्य करता है। लॉकडाउन के समय जुलाई माह में विद्या के घर में शादी थी। ऐसे में गहने की जरूरत होने पर  सुहास और प्रज्वल ने कम दाम पर गहने दिलाने के नाम पर विद्या से करीब 3 लाख 82 हजार रुपए लिए, लेकिन गहने नहीं दिए। जब हताश होकर विद्या अपने पैसे वापस मांगने लगी तो हर बार आरोपी टालमटोल जबाव देने लगे।आखिरकार विद्या ने शुक्रवार 13 नवंबर 2020 को नंदनवन थाने में शिकायत दर्ज की। थानेदार संदीपान पवार के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 420,406,34 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News