नागपुर को प्रदूषण मुक्त करने दौड़ेंगी 40 इलेक्ट्रिक बसें

नागपुर को प्रदूषण मुक्त करने दौड़ेंगी 40 इलेक्ट्रिक बसें

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-17 04:34 GMT
नागपुर को प्रदूषण मुक्त करने दौड़ेंगी 40 इलेक्ट्रिक बसें

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर महानगरपालिका के परिवहन विभाग ने वर्ष 2020-21 का संशोधित और 2021-22 का प्रस्तावित बजट परिवहन समिति के सभापति नरेंद्र (बाल्या) बोरकर को सौंपा। वर्ष 2020-21 के संशोधित बजट में अनुमानित 77.03 करोड़ की आय और 76.86 करोड़ का खर्च बताया गया है। वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित बजट में 246.04 करोड़ की आय और 245.87 करोड़ के खर्च का अनुमान लगाया गया है। बजट का जोर डीजल की बसों को सीएनजी में तब्दील करने पर रहा। दावा किया गया कि इससे शहर प्रदूषणमुक्त होगा और मनपा का खर्च कम होगा। प्रदूषणमुक्त व पर्यावरणपूरक नीति लागू करने के लिए मनपा की 237 स्टैंडर्ड डीजल ईंधन बस को सीएनजी ईंधन बस में तब्दील किया जा रहा है। इसमें से 55 बसों को सीएनजी में बदला जा चुका है। मंगलवार को मनपा मुख्यालय के स्थायी समिति सभागृह में परिवहन समिति की सभा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। सभा में परिवहन व्यवस्थापक रवींद्र भेलावे ने बजट समिति को पेश किया। 

विशेष बातें
45 लाख रुपए अनुसार 40 इलेक्ट्रिक मिनी बसों के लिए 18 करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त होगा। {40 मिनी बस के लिए खापरी डिपो स्थित 8.75 एकड़ में से 3.70 एकड़ जगह निजी एजेंसी को देने का निर्णय लिया गया {बस डिपो अंतर्गत रास्ते व परिसर के विकास के लिए 3 करोड़ 55 लाख रुपए का प्रावधान {वाठोड़ा बस डिपो निर्माण के लिए 10 करोड़ रखे गए {बस स्टॉपेज फलक बनाने के लिए 75 लाख रुपए का प्रावधान {प्रकीर्ण लोक सुधार कार्य भू-अर्जन तथा सभी बस डिपो संबंधी विकासात्मक काम के लिए पांच करोड़ रुपए का प्रावधान। इसमें खापरी डिपो स्थित वर्कशॉप व इमारत मरम्मत, पारडी नाका स्थित इमारत मरम्मत के काम, लकड़गंज डिपो स्थित रास्ता मरम्मत व टॉयलेट निर्माण काम और मोरभवन स्थित डीपी रोड के काम को शामिल किया गया है। 

 

Tags:    

Similar News