नागपुर शहर में 43 और ग्रामीण में 24 प्रतिशत वैक्सीनेशन

नागपुर शहर में 43 और ग्रामीण में 24 प्रतिशत वैक्सीनेशन

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-17 09:22 GMT
नागपुर शहर में 43 और ग्रामीण में 24 प्रतिशत वैक्सीनेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रामीण में लगातार वैक्सीनेशन दर कम होता जा रहा है। मंगलवार को ग्रामीण के 16 केंद्रों पर केवल 24 प्रतिशत टीकाकरण किया गया, जो कि अब तक सबसे कम है। शहर के 19 केंद्रों पर 43.3 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया। शहर में भी टीकाकरण प्रतिशत कम हुआ है।

ग्रामीण के 16 केंद्रों में हिंगना आरएच में 60, काटोल 34, उमरेड 68, कलमेश्वर में 15, कुही में 19, मौदा में 9, नरखेड़ में 16, पारशिवनी में 19, कामठी उपजिला अस्पताल में 24, रामटेक में 75, सावनेर आएचटीसी 54, लता मंगेशकर हिंगना के दोनों केंद्रों पर 558, पीएचसी बोरखेड़ी 81, शालिनीताई मेघे अस्पताल हिंगना में 58 और एनसीआई जामठा में 10 लोगों ने टीका लिया। इस तरह 1600 में से 387 लोगों को वैक्सीन दी गई, जिसमें से 236 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। इसी तरह, शहर के 19 केंद्रों पर 1900 में से 824 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें से 95 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। 
 

Tags:    

Similar News