नागपुर मेडिकल कॉलेज के लिए मांगे 500 करोड़

विधान परिषद नागपुर मेडिकल कॉलेज के लिए मांगे 500 करोड़

Anita Peddulwar
Update: 2021-12-23 04:22 GMT
नागपुर मेडिकल कॉलेज के लिए मांगे 500 करोड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधान परिषद में कांग्रेस सदस्य अभिजीत वंजारी ने राज्य सरकार से नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए 500 करोड़ रुपए की विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की है। हमारे मुंबई ब्यूरो के अनुसार, बुधवार को सदन में वंजारी ने विशेष उल्लेख के तहत यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के 75 साल पूरे होने पर हीरक महोत्सवी वर्ष मनाया जा रहा है। इसलिए सरकार को कम से कम 500 करोड़ रुपए का विशेष आर्थिक पैकेज घोषित करना चाहिए।

 वंजारी ने कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग अत्याधुनिक छात्रावास की आवश्यकता है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की भी जरूरत है। मेडिकल कॉलेज के पूरे परिसर में महिला सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी की भी उतनी ही आवश्यकता है। मेडिकल कॉलेज परिसर में सोलर पद्धति से स्ट्रीट लाइट भी लगाना आवश्यक है। इस पर सदन में सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने सरकार को वंजारी की मांग पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए हैं।
 

Tags:    

Similar News