हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पहुंचे 5899 रेमडेसिविर इंजेक्शन

  हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पहुंचे 5899 रेमडेसिविर इंजेक्शन

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-23 05:27 GMT
  हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पहुंचे 5899 रेमडेसिविर इंजेक्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने जिले के कोविड अस्पतालों में एक झटके में 5899 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए। जिले के 180 अस्पतालों में 9497 कोविड बेड हैं। मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने जिले में कोविड रोगियों के लिए 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश जिला प्रशासन को दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल को 4213 व 21 अप्रैल को 1331 रेमडेसिविर इंजेक्शन कोविड अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए उपलब्ध कराए थे।

 10 हजार इंजेक्शन का कोटा पूर्ण नहीं होने से हाईकोर्ट जिला प्रशासन व एफडीए प्रशासन पर नाराज हो गया था। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद जिला प्रशासन ने बुधवार रात को रेमडेसिविर के सभी स्टॉकिस्ट व वितरकों की बैठक लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन का ज्यादा से ज्यादा वितरण सुनिश्चित करने की सूचना दी थी।  जिलाधीश रवींद्र ठाकरे के निर्देश पर स्टॉकिस्ट व वितरकों के माध्यम से जिले के 180 कोविड अस्पतालों में 5899 इंजेक्शन पहुंच गए। इस तरह तीन दिन में कुल 11443 इंजेक्शन की आपूर्ति हुई। यानी 10 हजार के कोटे से 1443 ज्यादा। कोविड रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले (शहर व ग्रामीण) में बढ़कर अब 9497 कोविड बेड किए गए हैं।

Tags:    

Similar News