नागपुर जिले की 3 तहसीलों से  60 किसानों का होगा प्रशिक्षण के लिए चयन

फल-बाग सहित खेती की दी जाएगी जानकारी नागपुर जिले की 3 तहसीलों से  60 किसानों का होगा प्रशिक्षण के लिए चयन

Anita Peddulwar
Update: 2021-12-04 11:18 GMT
नागपुर जिले की 3 तहसीलों से  60 किसानों का होगा प्रशिक्षण के लिए चयन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उमरेड विभाग के तहत आने वाले उमरेड, भिवापुर व कुही तहसील के 20-20 यानी कुल 60 किसानों का चयन नाशिक में होने वाले पांच दिवसीय प्रक्षेत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। इच्छुक  पात्र किसान 10 दिसंबर तक तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। यह आह्वान उमरेड के उपविभागीय अधिकारी की तरफ से किया गया है।

5 दिन के पांच हजार मिलेंगे
प्रक्षेत्र प्रशिक्षण में फलबाग, सब्जी, फूल उत्पादन, आम, पेरू सघन, फलबाग व्यवस्थापन, बहार व्यवस्थापन, कांदाचाल, संरक्षित खेती, एकात्मिक कीट, रोग, अन्न व्यवस्थापन, प्राथमिक प्रक्रिया केंद्र के बारे में जानकारी दी जाएगी। तय संख्या से ज्यादा आवेदन आने पर ड्रॉ सिस्टम से पात्र किसान का चयन होगा। महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व किसान उत्पादक कंपनी व किसान गट को प्राथमिकता रहेगी।  किसान को हर दिन 1 हजार रुपए मिलेगा। पांच दिन के 5 हजार मिलेंगे। इससे प्रशिक्षणार्थी के प्रवास, भोजन व निवास की व्यवस्था की जाएगी। 
 

Tags:    

Similar News