मध्य रेलवे के 62 कर्मचारियों की कोरोना से मौत, 2149 संक्रमित

मध्य रेलवे के 62 कर्मचारियों की कोरोना से मौत, 2149 संक्रमित

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-19 10:56 GMT
मध्य रेलवे के 62 कर्मचारियों की कोरोना से मौत, 2149 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोनाकाल में अब तक मध्य रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत 62 कर्मचारियांें की कोरोना से मौत हुई है तथा कुल 2149 कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2021 से अब तक रेलवे के 29 कर्मचारियांें की मौत हुई है तथा इन 4 माह में 1489 कर्मचारी कोराेना संक्रमित पाए गए हैं। यही वजह है कि रेलवे के मंडल प्रबंधक कार्यालय को 20 अप्रैल से आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। यहां बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी है, जबकि विभाग के 15 फीसदी कर्मचारियों को ही काम पर आने के लिए कहा गया है।

आरटीआई कार्यकर्ता विकास गौर द्वारा मांगी गई जानकारी में बताया गया है कि रेलवे अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजनयुक्त 69 बेड की व्यवस्था की गई है। इस अस्पताल में इलाज के दौरान भी कुछ कोरोना मरीजों की मौत हुई है। हालांकि रेलवे विभाग द्वारा अब तक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। रेलवे अस्पताल परिसर में कोरोना की वैक्सीन देने की व्यवस्था भी की गई है। अब तक 9961 लोगों को यहां कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।


 


 

Tags:    

Similar News