प्रधानमंत्री मोदी ने नन्ही अनन्या के पांचों खतों का दिया जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने नन्ही अनन्या के पांचों खतों का दिया जवाब

Anita Peddulwar
Update: 2018-10-22 07:00 GMT
प्रधानमंत्री मोदी ने नन्ही अनन्या के पांचों खतों का दिया जवाब

डिजिटल डेस्क नागपुर।  सात साल की उम्र में बहुत से बच्चों को देश के प्रधानमंत्री का नाम याद नहीं रहता, मगर सात साल की अनन्या का नाम प्रधानमंत्री को याद है और वह भी इसलिए कि प्रधानमंत्री को वह अब तक 5 बार पत्र भेज चुकी है और पांचों का ही जवाब उसे मिला है। वाड़ी निवासी कक्षा दूसरी की छात्रा अनन्या वशिष्ठ ने अपने दादा-दादी से प्रेरित होकर पहली बार सितंबर 2017 में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर संस्कृत में श्लोक के जरिए शुभकामनाओं का पहला पत्र लिखा था, जिसका जवाब आते ही वशिष्ठ परिवार और अनन्या के चेहरे पर खुशी छा गई। इसके बाद अपने व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पत्र भेजने का सिलसिला सा चल पड़ा। अब अनन्या प्रधानमंत्री से रूबरू मिलना चाहती है। अपने पत्रों के मिल रहे जवाब की तर्ज पर अनन्या अब प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए संसद भवन में पत्राचार करने वाली है। अनन्या को उम्मीद है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जरूर मिलेगी ।

समस्याओं का भी हो निराकरण
हम देखते हैं कि सरकारी दफ्तर में आज भी लाखों पत्र पेंडिंग हैं, उनकी समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पाया। उसी प्रकार न्यायालय में भी अनेक मामले लंबित हैं। जिस तरह नन्हीं बच्ची के पत्रों का जवाब मिला, वैसे ही अन्य समस्याओं का भी जल्द से जल्द निपटारा मोदी सरकार करे। कोर्ट के मामलों का भी शीघ्र निपटारा हो और लोगों को लंबी प्रतीक्षा न करनी पड़े। -सुरेश वशिष्ठ, अनन्या के दादा
 

Similar News