चंद्रपुर में सैनिक स्कूल का काम पूरा करने मिले 70 करोड़ रुपए 

चंद्रपुर में सैनिक स्कूल का काम पूरा करने मिले 70 करोड़ रुपए 

Tejinder Singh
Update: 2018-10-07 14:43 GMT
चंद्रपुर में सैनिक स्कूल का काम पूरा करने मिले 70 करोड़ रुपए 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रपुर में सैनिक स्कूल की इमारत बनाने और मूलभूत सुविधाओं के निर्माण कार्य के लिए 70 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। सरकार ने साल 2018-19 के लिए यह निधि वितरित करने का फैसला किया है। स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार चंद्रपुर के भिवकुंड में नया सैनिक स्कूल बनाया जा रहा है। इस स्कूल के प्रवेशद्वार, सुरक्षा दीवार, सीमेंट कॉक्रिट नाली और सड़कें बनाने के लिए 296 करोड़ 86 लाख रुपए के बजट को प्रशासकीय मंजूरी मिल हुई है। इसमें से साल 2017-18 आर्थिक वर्ष में 40 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए थे। स्कूल का निर्माण कार्य तय समय पर पूरा करने के लिए 256 करोड़ 86 लाख रुपए की मांग चंद्रपुर जिला परिषद के शिक्षणाधिकारी ने की थी। इसके अनुसार सरकार ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक मांगों के जरिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। जिसमें से सरकार ने अब 70 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। 

Similar News