70 लाख की ठगी करने वाला फर्जी अफसर हरिद्वार से गिरफ्तार

रायपुर 70 लाख की ठगी करने वाला फर्जी अफसर हरिद्वार से गिरफ्तार

Sanjana Namdev
Update: 2022-11-13 04:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क , रायपुर। अपने आप को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का अफसर बताकर नौकरी लगाने के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी थालेेश्वर प्रसाद शर्मा को बिलासपुर पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। कई महीनों से फरार आरोपी ने हरिद्वार के शांतिकुंज आश्रम को सुरक्षित ठिकाना बना लिया था। शहर के एक प्रशासनिक अधिकारी जब परिवार के साथ टूर पर शांतिकुंज आश्रम पहुंचे, तब उन्होंने आरोपी को पहचान कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आश्रम में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर ले आई है। पुलिस के अनुसार आरोपी थालेश्वर प्रसाद शर्मा के खिलाफ सिर्फ दो लोगों ने नैकरी दिलाने के नाम पर करीब 25 लाख रुपए वसूली कर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया है। जबकि, उसने 15 से 20 लोगों से 70 लाख रुपए से अधिक की वसूली की है।

Tags:    

Similar News