जमीन की सौदेबाजी में किसान से 71 लाख की धोखाधड़ी

जमीन की सौदेबाजी में किसान से 71 लाख की धोखाधड़ी

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-31 09:37 GMT
जमीन की सौदेबाजी में किसान से 71 लाख की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  हिंगना के एक किसान के साथ जमीन की सौदेबाजी में 71 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। 75 वर्षीय किसान घनश्याम शंकरराव आष्टनकर की शिकायत पर हिंगना थाने में आरोपी पारस सुभाषचंद्र जैन और खेमराज जयसिंह परात के खिलाफ धारा 406, 420, 420(ब) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

तीन एकड़ के दिए केवल 4 लाख
पुलिस के अनुसार  सुमठाणा, हिंगना निवासी घनश्याम अाष्टनकर ने हिंगना थाने में आरोपी पारस जैन और खेमराज परात के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। घनश्याम ने पुलिस को बताया कि, उसने आरोपियों के साथ फरवरी 2014 में 3 एकड़  खेती की जमीन बेचने का सौदा किया था। आरोपियों ने उस समय उसे करीब केवल 4 लाख रुपए दिए थे। 

रकम मांगने पर टालमटोल कर रहे  
अब किसान का आरोप है कि, आरोपियों ने करीब 71 लाख रुपए उसे नहीं दिए हैं। यह रकम उसने कई बार मांगी, लेकिन उसे रकम नहीं मिली, तब उसने अार्थिक अपराध शाखा पुलिस से शिकायत की। आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद घनश्याम आष्टनकर की शिकायत पर हिंगना थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा पुलिस कर रही है। 
 

Tags:    

Similar News