अमरावती जिले में 75 अमृत सरोवरों का होगा निर्माण

उपजिलाधिकारी ने दी जानकारी अमरावती जिले में 75 अमृत सरोवरों का होगा निर्माण

Anita Peddulwar
Update: 2022-05-20 09:01 GMT
अमरावती जिले में 75 अमृत सरोवरों का होगा निर्माण

डिजिटल डेस्क,अमरावती । स्वाधीनता के अमृत महोत्सव निमित्त प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर पूर्ण करने का लक्ष्य केंद्र शासन द्वारा निश्चित किया गया है। मनरेगा व अन्य योजनाओं के माध्यम से कामों को आकार देने की बात उपजिलाधिकारी राम लंके ने कही। वह जिलाधीश कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे।  इस अवसर पर जिप उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे, प्रवीण सिनारे, जिला मृद व जलसंधारण अधिकारी डी.वी. निपाणे, भूजल सर्वेक्षण वरिष्ठ भू वैज्ञानिक हिमा जोशी, कार्यकारी अभियंता विकास वरहाडे, जिला जलसंधारण अधिकारी एस.जी. जाधव उपस्थित थे। इस उपक्रम के लिए तहसील स्तर पर गट विकास अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे। इस संबंध में आदेश व सूचना जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा पारित किए गए हैं। 
अस्तित्व में रहे तालाब, जलाशयों का पुनरोध्दार करने के साथ ही नए जलाशयों की निर्मिति इस उपक्रम के जरिए होगी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, 15 वें वित्त आयोग, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि के संयोजन से 15 अगस्त के पूर्व 75 सरोवर साकार करने का लक्ष्य है। इस बाबत सभी संबंधित विभागों को अमृत सरोवर बाबत के काम प्रकल्पकृति प्रारूप में समावेश करने के लिए जिला जलसंधारण अधिकारी को प्रस्तुत करने, गांव का चयन करते समय स्वतंत्र मूवमेंट, शहीद सैनिकों के गांव का चयन प्राथमिकता से करने कहा गया है।  इन सभी प्रक्रिया में जनसहभाग व्यापक होना चाहिए और अमृत सरोवर का भूमि पूजन स्वाधीनता सेनानी अथवा उसके परिवार के सदस्यों के हाथों किया जाए व इन कामोंे को गति देने की दृष्टि से 22 मई के पूर्व जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश उप जिलाधिकारी लंके ने संबंधितों को दिए है।  
 

Tags:    

Similar News