कोरोना संक्रमण से 82 पुलिसकर्मियों की मौत,मुंबई में तैनात थे 48

कोरोना संक्रमण से 82 पुलिसकर्मियों की मौत,मुंबई में तैनात थे 48

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-15 13:36 GMT
कोरोना संक्रमण से 82 पुलिसकर्मियों की मौत,मुंबई में तैनात थे 48

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में अबतक 6 अधिकारियों समेत 82 पुलिसवाले अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 48 पुलिसवाले मुंबई में तैनात थे। राज्य में मंगलवार तक 6400 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं लेकिन राहत की बात ये है कि इनमें से 5100 बीमारी को मात दे चुके हैं। 50 अधिकारियों समेत 1213 पुलिसवाले अभी कोरोना संक्रमित हैं और अपना इलाज करा रहे हैं। महाराष्ट्र पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में पुलिस अब तक राज्य में धारा 188 के तहत 1 लाख 77 हजार 491 मामले दर्ज कर चुकी है। इनमें से 30 हजार 452 लोगों को मुंबई में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आदेश का उल्लंघन करने वालों से 13 करोड़ 40 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूल चुकी है जबकि 91805 वाहन भी जब्त किए जा चुके हैं। इस दौरान कानून व्यवस्था का पालन करने में जुटी पुलिस पर हमले  के 313 मामले सामने आए। स्वास्थ्य कर्मियों पर भी हमले की 54 वारदातें हुई। इन मामलों में 879 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

33 हजार पर एफआईआर
मुंबई पुलिस अब तक लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में 33524 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इनमें से 17116 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि 4732 फरार हो गए। मुंबई पुलिस अब तक लॉक डाउन का उल्लंघन करने के कुल 15332 एफआईआर दर्ज कर चुकी है।  

Tags:    

Similar News