नागपुर शहर में 87 और ग्रामीण में सिर्फ 43 प्रतिशत वैक्सीनेशन

नागपुर शहर में 87 और ग्रामीण में सिर्फ 43 प्रतिशत वैक्सीनेशन

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-02 08:13 GMT
नागपुर शहर में 87 और ग्रामीण में सिर्फ 43 प्रतिशत वैक्सीनेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में वैक्सीनेशन को शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं। पहले चरण में स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन दी जा रही है। शुरुआत में लोगों में वैक्सीन की विश्वसनीयता के डर को लेकर प्रतिसाद कम था। धीरे-धीरे यह प्रतिसाद बढ़ा और दैनिक वैक्सीनेशन दर भी बढ़ी। सोमवार को शहर में 87 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन दी गई। इसके साथ ही ग्रामीण में केवल 43 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन दी गई। शहर के 17 केंद्राें पर और ग्रामीण में 14 इस तरह 31 केंद्रों पर जिले में वैक्सीनेशन किया गया।

हर केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है। इसके अनुसार शहर के मेडिकल अस्पताल के दो केंद्रों पर 143, मेयो के 19, एम्स 24, डागा 80, पांचपावली प्राथमिक उपचार केंद्र 126, आइसोलेशन 155, आॅरेंज सिटी 170, सिम्स में 30, दंडे अस्पताल 59, वोक्हार्ट 104, ईएसआईसी 129, जाफरी 42, कुबडे 45, किंग्सवे 248, एलेक्सिस में 141 व भवानी अस्पताल में 64 इस तरह शहर में 1700 में से 1479 लोगों को वैक्सीन दी गई। ग्रामीण भाग मे लता मंगेशकर अस्पताल हिंगना के दो केंद्राें पर 181, ग्रामीण अस्पताल (आरएच) कुही 64, पारशिवनी 59, काटोल 39, भिवापुर 32, मौदा 31, कलमेश्वर 20, नरखेड़ 27, सावनेर के ग्रामीण स्वास्थ प्रशिक्षण संस्था में 30, हिंगना के शालिनीताई मेघे अस्पताल और रिसर्च सेंटर में 32, उपजिला अस्पताल रामटेक 28 व कामठी में 10 इस तरह ग्रामीण में 1400 में से 586 लोगों को यानी 43.42 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया।

Tags:    

Similar News