औरंगाबाद में मिले 91 कोरोना संक्रमित ,संख्या 2626

औरंगाबाद में मिले 91 कोरोना संक्रमित ,संख्या 2626

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-13 14:09 GMT
औरंगाबाद में मिले 91 कोरोना संक्रमित ,संख्या 2626

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। औरंगाबाद शहर और जिले में शनिवार को कोरोना से पीड़ित 91 पाजिटिव मरीज और मिले। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 2626 हो गई है। 135 रोगियों ने कोरोना के संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। अब तक 1400 लोग कोरोना का उपचार कराकर घर लौट चुके हैं। 1091 सक्रिय रोगियों का इस समय इलाज जारी है। 

अमरावती जिले में और 6 कोरोना पॉजिटिव
 अमरावती जिले में शनिवार को 6 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी के साथ अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 318  पहुंच गई है। 

यवतमाल में कोरोना से 1 की मौत, 3 नए मरीज भी आए सामने
यवतमाल जिले में शनिवार को चार और पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 83 वर्षीय एक की मौत हो गई। जिस 83 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है, उसे कुछ दिन पूर्व यवतमाल के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। शनिवार सुबह उसकी मृत्यु होने के बाद आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला। अब तक यहां कुल 171 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जबकि तीन की जान जा चुकी है। 

Tags:    

Similar News