94 कर्मचारियों काे 20 माह से नहीं दिया वेतन, मनोहरभाई पटेल कॉलेज पर कोर्ट की गाज

94 कर्मचारियों काे 20 माह से नहीं दिया वेतन, मनोहरभाई पटेल कॉलेज पर कोर्ट की गाज

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-19 04:28 GMT
94 कर्मचारियों काे 20 माह से नहीं दिया वेतन, मनोहरभाई पटेल कॉलेज पर कोर्ट की गाज

 

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने गोंदिया के मनोहरभाई पटेल इंजीनियरिंग कॉलेज को अपने शिक्षक-कर्मचारियों के वेतन के 5 करोड़ रुपए एक सप्ताह के भीतर हाईकोर्ट में जमा करने के आदेश दिए हैं। कॉलेज प्रबंधन पर बीते 20 महीनों से अपने स्टाफ का पेमेंट न देने का आरोप है। कॉलेज के कुल 94 शिक्षक-कर्मचारियों ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर कर अपनी व्यथा रखी है।  

यह है पूरा मामला : याचिकाकर्ता के अनुसार, उनकी  शिक्षा संस्था ने कुछ वर्षों पूर्व कॉलेज बंद करने के लिए नागपुर विवि के पास आवेदन किया था। विश्वविद्यालय ने इसे ठुकरा दिया था। इसके बावजूद कॉलेज ने वर्ष 2018 से अपने यहां विद्यार्थियों को प्रवेश देना बंद कर दिया, लेकिन कर्मचारी कॉलेज में आकर नौकरी करते रहे। जून 2019 से कॉलेज में कार्यरत 94 कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है। इसके करीब 34 करोड़ रुपए हाईकोर्ट में बकाया हैं। मामले में गुरुवार को न्यायमूर्ति नितीन जामदार व न्या.अनिल किल्लोार की खंडपीठ में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कॉलेज प्रबंधन ने 24 करोड़ रुपए देने की तैयारी दर्शाई। ऐसे में हाईकोर्ट ने संस्था को पहले 5 करोड़ रुपए कोर्ट में जमा करने को कहा। इस रकम से कर्मचारियों को वेतन मिलेगा। याचिकाकर्ता की ओर से एड.राम परसोडकर ने पक्ष रखा। 

Tags:    

Similar News