औरंगाबाद में 96 मरीजों का इजाफा, आंकड़ा पहुंचा 3028

औरंगाबाद में 96 मरीजों का इजाफा, आंकड़ा पहुंचा 3028

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-17 07:53 GMT
औरंगाबाद में 96 मरीजों का इजाफा, आंकड़ा पहुंचा 3028

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में हर दिन कोरोना के मरीजों मे इजाफा होते जा रहा है। बुधवार सुबह 96 मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आंकड़ा 3028 पर जा पहुंचा है। अभी तक 1658 मरीज कोरोनामुक्त भी हुए हैं। 1207 का उपचार जारी है। 163 लोगों ने जान गंवाई है।

इन परिसरों में मिले मरीज

राजीव नगर (1), समता नगर (2), पेंशनपुरा (1), भवानी नगर (1), रहमानिया कॉलोनी (1), मसून नगर (1), पलशी (2), एन 8 सिडको (5), पुष्प गार्डन (1), गजानन नगर (1), जिला सामान्य अस्पताल परिसर (1), सेवन हिल (1), हडको (1), एसआरपीएफ कॉलोनी (2), जटवाडा रोड (1), बीडबाई पास (1), नारेगांव (3), जयभवानी नगर (2),ठाकरे नगर (1), न्यू एसटी कॉलोनी, एन 2 सिडको (1), मनजीत नगर (1), एन 9 सिडको (3), जुनी मुकुंदवाडी,विठ्ठल मंदिर समीप (2), शंभू नगर, गारखेडा (1), न्यू विशाल नगर (5),ब्रिजवाडी (1), शहानूरवाडी (1), यशोधरा कॉलोनी (1), गुलमंडी (1), पद्मपुरा (1), नागेश्वरवाडी (2), उस्मानपुरा (1), शिवशंकर कॉलोनी (1), बेरी बाग (1), राजनगर (1), उत्तम नगर (1), जवाहर कॉलोनी (1), ज्योति नगर (1), समर्थ नगर (10), सिडको (1) हनुमान नगर (1), सातारा परिसर (1), रमा नगर (2), विश्रांति नगर (3), सिडको वालूज महानगर 2 (2), बजाज नगर, गुलमोहर कॉलोनी (2), शिवाजी नगर (3), न्यू हनुमान नगर (1) गारखेडा (2), मयूर नगर (1), राहुल नगर (1), बजाज नगर (1), संभाजी कॉलोनी (1), संजय नगर (1), आयोध्या नगर,सिडको (1), मोतीवाला नगर (1), औरंगपुरा (1), आदि (1) विश्वभारती कॉलनी (1) और रांजणगाव, शेणपूजी (1), चिकलठाणा (1) ये परिसर के मरीज पॉजिटिव मिले। जिसमें 39 महिला व 57 पुरुष शामिल है।

Tags:    

Similar News