महाराष्ट्र में 96 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, नागपुर में 2 नए मरीज मिले, 107 हुआ आंकड़ा

महाराष्ट्र में 96 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, नागपुर में 2 नए मरीज मिले, 107 हुआ आंकड़ा

Anita Peddulwar
Update: 2020-04-25 16:14 GMT
महाराष्ट्र में 96 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, नागपुर में 2 नए मरीज मिले, 107 हुआ आंकड़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई/नागपुर। महाराष्ट्र में लॉकडाउन की अवधि के दौरान शनिवार तक कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 15 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य महाराष्ट्र में अब तक 15 पुलिस अधिकारियों समेत कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।इनमें से तीन पुलिस अधिकारियों और चार पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।


दो और पॉजिटिव, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 107
नागपुर में शनिवार को दो और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिव्स की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। सतरंजीपुरा के 24 वर्षीय पुरुष के सैंपल की जांच मेयो में हुई है और मोमिनपुरा के 40 वर्षीय पुरुष मरीज के सैंपल की जांच एम्स में हुई है। इसके साथ ही पांच मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। पांचों काे शुक्रवार देर रात मेडिकल से डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किए गए सभी मरीज सतरंजीपुरा के थे। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार अब तक डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। इनमें 16 मेडिकल से और 6 मेयो से डिस्चार्ज हुए हैं। 

Tags:    

Similar News