औरंगाबाद में  99 नए मरीज बढ़े, एक की मौत, मृतकों की संख्या 408 तक पहुंची

औरंगाबाद में  99 नए मरीज बढ़े, एक की मौत, मृतकों की संख्या 408 तक पहुंची

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-22 06:27 GMT
औरंगाबाद में  99 नए मरीज बढ़े, एक की मौत, मृतकों की संख्या 408 तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में बुधवार को 99 नए मरीज के इजाफे के साथ संक्रमितों की संख्या 11765 पर जा पहुंची है। जिसमें से 6497 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। 4860 का उपचार जारी है। बुधवार को एक मरीज की मौत के बाद अभी तक 408 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। 

मनपा क्षेत्र में मिले 56 मरीज
जवाहर कॉलोनी (4), साई नगर, सातारा परिसर (1), मोतीवाला नगर (1), एमजीएम हॉस्टेल परिसर (1), टाऊन सेंटर (1), एन 6 संभाजी कॉलोनी (3), इंदिरा नगर, गारखेडा (1), एन 7 (1), म्हाडा कॉलोनी, पीर बाजार (1), बिस्म‍िल्ला कॉलोनी (5), स्वामी विवेकानंद नगर (1), क्रांति नगर (2), बन्सीलाल नगर (2), न्यू नंदनवन कॉलोनी (1), छावनी (1), पद्मपुरा (1), तथागत नगर (1), राम नगर (1), इंदिरा नगर, गारखेडा (4), आंबेडकर नगर (3), ब्रिजवाडी (2), शिवाजी नगर (6), कासलवाल तारांगण परिसर,पडेगांव (1), शिवाजी नगर,गारखेडा (1),  जवाहर कॉलोनी (1), नारेगाव (2), पन्नालाल नगर (1), रोशन गेट (1),  अल्तमश कॉलोनी, सेंट्रल नाका (1), हर्सुल (1), भक्तीनगर, पिसादेवी रोड (1), गारखेडा (1), चिकलथाना (1) में मरीज मिले।

ग्रामीण में मिले 36 मरीज
औरंगाबाद (13), पैठण (05),  हनुमान नगर, रांजनगाव (1), चिंचोली लिंबाजी, कन्नड़ (1), साकली बु. (1), सूर्यवंशी नगर, बजाज नगर (1), श्रीराम नगर, बजाज नगर (2), वडगांव कोल्हाटी (1), खतखेडा, कन्नड ़(1), रांजनगांव, गंगापुर (1), महेबुबखेडा (3), पंचशील नगर, वैजापुर (5), जीवनगंगा,वैजापुर (1) में मरीज मिले। 

सिटी एंट्री प्वाइंट पर मिले 7 मरीज
रांजनगांव (5), सिडको महानगर (2) के सीटी एंट्री प्वाइंट पर 7 मरीज मिले। जानकारी जिला प्रशासन से प्राप्त हुई।

एक मरीज की मौत
निजी अस्पताल में कन्नउ़ तहसील के टिलकनगर निवासी 78 वर्षीय वृध्द ने उपचार के दरमयान दम तोड़ दिया। 
 

Tags:    

Similar News