कोयले से भरी मालगाड़ी पलटी , 12 डिब्बे क्षतिग्रस्त

कोयले से भरी मालगाड़ी पलटी , 12 डिब्बे क्षतिग्रस्त

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-02 08:00 GMT
कोयले से भरी मालगाड़ी पलटी , 12 डिब्बे क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य रेलवे नागपुर मंडल के वणी-पिंपलखुटी सेक्शन में कोयले से भरी मालगाड़ी पलट गई। पटरी के फैलने से हादसा होने की जानकारी मिली है। हादसे में गाड़ी के कुल 12 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि घटना जहां हुई, वहां कोई पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलती हैं। इससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन ओएचई क्षतिग्रस्त हो गई। कोयला पटरी पर बिखर जाने से ट्रैक को पूर्ववत करने में 2 दिन का समय लग सकता है। 

सीमेंट स्लीपर टूट गए 
जानकारी के अनुसार, कोयला से भरी मालगाड़ी घुग्घुस से सोलापुर की ओर जा रही थी। शाम 6 बजे उपरोक्त सेक्शन के बीच कायर के पास मालगाड़ी बेपटरी हो गई। कुल 12 डिब्बे एक के बाद एक डिरेल होते चले गए। इससे गाड़ी में भरा कोयला पूरे ट्रैक पर फैल गया। गैंगमैन ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। आनन-फानन में मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि रेल पटरियों के सीमेंट स्लीपर भी टूट गए थे।  

पूर्ववत स्थिति 
वणी-पिंपलखुटी के बीच मालगाड़ी बेपटरी होने की घटना हुई है। हालांकि यहां कोई मेल/एक्सप्रेस नहीं चलती है। मंगलवार तक ट्रैक को पूवर्ववत कर लिया  -एस.जी. राव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेलवे, नागपुर मंडल
 

Tags:    

Similar News