पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-12 08:27 GMT
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। यहां के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य के विरूद्ध अपने अधीनस्थ कार्य करने वाली महिला अधिकारी के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करने का मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामला अभी विभाग के विचाराधीन है विभागीय निर्देशों के बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी आदि पर विचार किया जाएगा। इस संबंध में बताया गया है कि जिला मुख्यालय में संचालित पॉलीटेक्रिक कॉलेज अनूपपुर में पदस्थ प्राचार्य के खिलाफ उनके अधीनस्थ कार्य करने वाली एक महिला अधिकारी  द्वारा अश्लील हरकते करने एवं छेडछाड किए जाने की शिकायत  कोतवाली पुलिस को दी गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पॉलीटेक्रिक के प्राचार्य संतोष कुमार पांडेय के खिलाफ धारा 354, 354 (क)(1)(आई), 509 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधीनियम,1989  (संशोधन 2015) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

मामले की जानकारी के अनुसार महिला अधिकारी  ने कोतवाली पहुंच कर 8 अक्टूबर को शिकायत करते हुए बताया कि मुझे शासकीय कार्य से प्राचार्य के कक्ष में जाना पड़ता है । 1 अक्टूबर की दोपहर लगभग 2.30 बजे प्राचार्य ने मुझे अपने कक्ष में बुलाया गया।  कक्ष में पहुंचने के बाद प्राचार्य  अश्लील इशारे करते हुए बोलने लगे कि 2 अक्टूबर को मै तुम्हारे घर आउंगा तुम अकेली रहती हो, जिस पर मैने मना कर दिया और कक्ष से बाहर  जाने लगी किंतुउन्होने मेरे साथ अश्लील हरकतें करते हुए भद्दे इशारे किये । महिला अधिकारी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि प्राचार्य द्वारा लगातार अश्लील हरकत कर कॉलेज में परेशान किया जाता है।  कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय ने इस संबंध में बताया कि मामला पंजीबद्ध किया गया है साथ ही इस मामले में उनके विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है ।मामला अभी विभाग के विचाराधीन है विभागीय निर्देशों के बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी आदि पर विचार किया जाएगा।

Similar News