शादी समारोह में जुटी भीड़, दूल्हा- दुल्हन सहित तीन सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

शादी समारोह में जुटी भीड़, दूल्हा- दुल्हन सहित तीन सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-08 10:54 GMT
शादी समारोह में जुटी भीड़, दूल्हा- दुल्हन सहित तीन सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, बीड।  बीड जिले में, कोरोना की बढ़ती संख्या के कारण कर्फ्यू के आदेश लागू किए गए हैं फिर भी शादी समारोह में भीड़ एकत्रित हो रही है। ऐसे ही एक समारोह में भीड़ इकट्‌ठा करने के कारण दूल्हा और दुल्हन सहित तीन सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया  गया ।  घटना बीड तालुका के  नेकनूर पुलिस स्टेशन की सीमा अंतर्गत की है।  कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण राज्य में लाँकडाउन लगाया गया है हर जगह कर्फ्यू के आदेश लागू किए गए हैं। इसके बावजूद, शादी समारोह बीड तालुका के कन्हैय्या होटल में आयोजित किया गया जैसे ही पुलिस प्रशासन को इस बारे में पता चला नेकनूर पुलिस स्टेशन में होटल मालिक और दूल्हा और दुल्हन सहित तीन सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । धुले-सोलापुर हाईवे पर मंजरसुंबा इलाके में कन्हैया लॉन में शादी समारोह के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। 

इनका था विवाह समारोह
धारुर से अमित अर्जुन गायकवाड़ और पैठण ऋतुजा दीपकराव चव्हाण का विवाह समारोह था। कोविड-19 के नियमों का इनकी शादी में उल्लंघन हुआ है।  ग्रामसेवक जगदीश कडू की शिकायत पर दूल्हा दुल्हन और उसके माता-पिता मामा देवबप्पा होटल प्रबंधक सहित तीन सौ लोगों पर धारा 188.269.270.भादंवि महामारी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नेकनूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News