अवैध हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा पन्ना का बदमाश, साथी फरार

अवैध हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा पन्ना का बदमाश, साथी फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-19 09:09 GMT
अवैध हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा पन्ना का बदमाश, साथी फरार

 डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की कार से पन्ना के बदमाश को गिरफ्तार कर 9 एम एम की दो पिस्टल व 315 बोर का कट्टा समेत काफी संख्या में कारतूस बरामद कर लिए जबकि उसका एक साथी भाग निकला । इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अक्षय तृतीया के अवसर पर शहर में भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने सघन वाहन चेकिंग के निर्देश दिए थे । जिसके तहत सिविल लाइन टीआई भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ चौराहे पर वाहनों की जांच कर रहे थे । तभी पन्ना की तरफ से बिना नंबर की मारुति बलेनो कार आई जिसको रोककर चालक से पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा । इस बीच ड्राइवर के बगल की सीट पर बैठा युवक  चुपके से उतरकर चंपत हो गया । चालक के हाव भाव देखकर पुलिस को संदेह हो गया । उसकी तलाशी ली गई तो कमर के पास खोंसी  गई नाइन एमएम की  पिस्टल हाथ लगी  जिससे पुलिस का संदेश पुख्ता हो गया । तब कार की विस्तार  से तलाशी ली गई  जिस पर  चालक की सीट के नीचे छुपा कर रखी गई 9 एमएम की एक और पिस्टल व 315 बोर का कट्टा बरामद हो गया साथ ही 10 जिंदा कारतूस भी मिले। अवैध हथियार बरामद होने पर बदमाश को वाहन समेत थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम हरेंद्र सिंह पुत्र देशपाल सिंह 21 वर्ष निवासी नदिया थाना महाराजपुर जिला छतरपुर बताया। जबकि फरार साथी का नाम बृजेंद्र सिंह बुंदेला निवासी अमानगंज जिला पन्ना बताया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 27 आम्र्स एक्ट के तहत कायमी कर जांच शुरू कर दी है ,साथ ही फरार युवक की तलाश के लिए जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया है ।
इरादे जानने की कोशिश
पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर पुलिस ने जानने का प्रयास कर रही है कि अवैध असलहा लेकर बिना नंबर की कार से सतना आने की वजह क्या थी ? क्या दोनों बदमाश किसी वारदात के इरादे से आए थे या हथियारों का सौदा करने आ रहे थे । वजह जो भी हो पर इतना तो तय है कि जिले में बड़े पैमाने पर अवैध असलहों की मौजूदगी है ,बाहर के अपराधी भी आसानी से यहां आकर पनाह ले रहे हैं । अवैध असलहों की सौदेबाजी भी जमकर हो रही है।सिविल लाइन पुलिस ने पन्ना व छतरपुर की पुलिस से दोनों बदमाशों के अपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी है।

 

Similar News