शराब में पानी मिलाने पर साथी मजदूर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

शराब में पानी मिलाने पर साथी मजदूर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-12 08:57 GMT
शराब में पानी मिलाने पर साथी मजदूर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क ढीमरखेड़ा/कटनी । शराब पीने के दौरान पानी मिलाये जाने को लेकर हुए विवाद के दौरान नशे में चूर एक मजदूर ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। घटना शनिवार की रात सिलौड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम कचनारी के खेत में घटित हुई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात में संदेश सिंह उर्फ लंगड़ा और तीरथ सिंह खेत में बनी झोपड़ी में शराब पी रहे थे। इसी दौरान संदेश सिंह ने तीरथ से शराब के जाम बनाने की बात कही। तीरथ ने गिलास में शराब डालने के साथ ही पानी डाल दिया। जिससे संदेश सिंह उखड़ पड़ा और पानी मिलाने को लेकर दोनों के बीच में विवाद शुरू हुआ। इसी दौरान संदेश सिंह ने झोपड़ी में रखी कुल्हाड़ी और हसिया से तीरथ के सिर और सीने पर दनादन वार किये। एक के बाद एक वार से तीरथ खून से लथपथ होकर जमीन में जा गिरा। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना कारित करने के बाद नशे में चूर संदेश सिंह ने गांव में पहुंचकर लोगों से तीरथ की हत्या कर देने की बात बताई। जानकारी लगते ही खेत मालिक शिक्षक गयादीन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके कुछ समय बाद एसडीओपी कमला जोशी थाना प्रभारी सीके तिवारी और चौकी प्रभारी रामेश्वर तिवारी ने कचनारी पहुंचकर आरोपी संदेश सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी और मृतक दोनों हैं बाहरी
थाना प्रभारी सीके तिवारी ने आरोपी और मृतक दोनों बाहरी हैं। आरोपी संदेश सिंह पिता मुंशी सिंह 50 वर्ष डिंडोरी जिले के शहपुरा थानांतर्गत ग्राम कौआझिर का निवासी है जो पिछले कुछ सालों से शिक्षक गयादीन के खेत में फसलों की तकवारी के लिए श्रमिक के रूप में काम कर रहा है। जबकि मृतक तीरथ सिंह पिता कुंअर सिंह 45 वर्ष जबलपुर जिले के कुंडम थानांतर्गत झीरपानी का निवासी था जो साथी श्रमिकों के साथ रबी फसलों की कटाई के लिए कचनारीआया था। खेतों में काम करने के बाद दोनों श्रमिकों के बीच पहचान बनने के बाद साथ में खाना-पीना शुरू हो गया था। शनिवार की रात जब दोनों शराब पीरहे थे तो पानी मिलाने को लेकर विवाद हो गया और संदेश ने तीरथ को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही मृतक की लाश पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी गई है।

 

Similar News