पुल से गहरी खाई में गिरा ट्रक, घायल बाप-बेटे की बमुश्किल बची जान

पुल से गहरी खाई में गिरा ट्रक, घायल बाप-बेटे की बमुश्किल बची जान

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-12 08:39 GMT
पुल से गहरी खाई में गिरा ट्रक, घायल बाप-बेटे की बमुश्किल बची जान

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। परियट के बघेली पुल से नीचे गहरी खाई में एक ट्रक अचानक बहककर गिर गया, जिससे  चालक एवं परिचालक बाप-बेटे घायल हो गए। उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त दोनों फारूख खान एवं उसके बेटे फरीद की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह हादसा शाम सवा 7 बजे के करीब हुआ जब बाइक सवार दम्पति को बचाने के चक्कर में फारूख ने ट्रक को पुल के किनारे किया तभी ट्रक बहककर खाई में गिर गया। यह तो अच्छा हुआ कि पास में ही एक क्रेन पुलिस को उपलब्ध हो गयी। इसकी मदद से ट्रक में फंसे बाप-बेटे को निकालकर उन्हें इलाज के लिए भिजवाया गया। इस मामले में सीएसपी कौशल सिंह ने जानकारी दी है कि ट्रक क्रक्रमांक एमपी09-6एस-2595 के चालक फारूख एवं उसका कंडक्टर बेटा सतना से सामान लोड करके बुरहानपुर जा रहे थे। बघेली पुल के पास अचानक गड्ढा बचाने के चक्कर में बाइक सवार दम्पति एकदम से ट्रक के सामने आ गए, उन्हें बचाने के चक्कर में फारूख का ट्रक पुल से नीचे गिर गया। यदि समय पर ट्रक में फंसे बाप-बेटे को नहीं निकाला जाता तो उनमें से किसी की जान भी जा सकती थी।

गोहलपुर के पुराने पुल के नीचे मिली महिला की लाश
 गोहलपुर थाने के पास पुराने पुल के नीचे नाले में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की बदबूमारती  लाश मिलते ही लोगों की भीड़ वहां एकत्र हो गई। लोगों ने महिला को पहचानने की कोशिश की, लेकिन यह पता नहीं चल सका कि महिला कौन है और उसकी मौत कैसे हुई है। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। करीब 25 साल की महिला सलवार सूट पहने हुए थी। बेहद व्यस्त रहने वाले इस क्षेत्र में महिला की दो से तीन दिन पुरानी लाश, क्षेत्रीय लोगों को अब तक क्यों नहीं दिखी, इस पर भी आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने आशंका जताई है कि महिला की हत्या करने के बाद उसे नाले में फेंक दिया गया है। जिस स्थितियों में महिला की लाश मिली है उसे स्वाभाविक मौत नहीं कहा जा सकता है।

 

Similar News