शिवराज को AAP का 'कृषक मारण अवॉर्ड'

शिवराज को AAP का 'कृषक मारण अवॉर्ड'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-12 11:03 GMT
शिवराज को AAP का 'कृषक मारण अवॉर्ड'

टीम डिजिटल, भोपाल. आम आदमी पार्टी (आप) ने मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को 'कृषक मारण अवॉर्ड' दिया है. 

आप के एमपी संयोजक आलोक अग्रवाल ने सीएम के उपवास को ढोंग बताते हुए कहा कि शिवराज सिंह नर्मदा सेवा यात्रा के माध्यम से अपना चेहरा चमकाने पर 2000 करोड़ रुपए खर्च करते हैं, लेकिन किसानों के 500 करोड़ का कर्ज माफ नहीं करते. इसी तरह केंद्र सरकार अंबानी, वेणुगोपाल, अडानी, माल्या जैसे के उद्योगपतियों के सात लाख करोड़ रुपए पर ध्यान नहीं देती, लेकिन किसानों के कर्ज की सख्ती से वसूली की बातें की जाती हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी-कांग्रेसी एक जैसी हैं.

पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषक मारण अवॉर्ड देने के लिए बाकायदा शील्ड भी बनवाई है. भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच जब वे शील्ड प्रशासन के अफसरों को देने पहुंचे तो उन्होंने इनकार कर दिया. हालांकि बाद में पुलिसकर्मियों ने उनसे यह शील्ड छीनकर जब्त कर ली. इसके बाद प्रशासन ने 85 नेताओं को गिरफ्तार किया और दो बसों में भरकर ले गए, जबकि पूर्व के अनुभवों के आधार पर 10 बसों का इंतजाम करके रखा गया था.

Similar News