संविलियन को लेकर शिक्षक करेंगे दिल्ली में प्रदर्शन

संविलियन को लेकर शिक्षक करेंगे दिल्ली में प्रदर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-23 12:01 GMT
संविलियन को लेकर शिक्षक करेंगे दिल्ली में प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, मंडला। एमपी शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर रविवार को दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया। इसमें एमपी से लगभग 30 हजार शिक्षकों की भारी भीड़ एकत्र रही। शिक्षा विभाग में संविलियन तक एमपी अध्यापक संघ का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जिसमें 24 जुलाई से जिलेवार भोपाल में धरना दिया जाएगा।

सरकार की कोरी घोषणाओं और शोषण के खिलाफ शिक्षकों भारी आक्रोश व्यक्त किया। मंचीय कार्यक्रम के बाद जब शिक्षकगण सीएम से मिलने के लिए रैली के रूप में मैदान से बाहर निकलने लगे, तो मैदान में चारों गेट पर पहले से मौजूद भारी पुलिस बल ने रास्ता रोका, जिससे शिक्षकोंं और पुलिस बल के बीच धक्का-मुक्की हुई और अंत में शिक्षक वहीं सड़क पर ही धरने पर बैठ गये।

24 जुलाई से जिलेवार चलने वाले धरना-प्रदर्शन में 30 जुलाई को मंडला जिले के शिक्षकों द्वारा भोपाल में धरना दिया जाएगा और संविलियन न होने पर 5 सितंबर को एमपी के सभी शिक्षक दिल्ली जाकर धरना देंगे। आज की इस महारैली में जिलाध्यक्ष डीके सिंगौर के नेतृत्व में मंडला जिले के सभी शिक्षकगण शामिल हुए।

Similar News