मैनेजमेंट कॉलेज के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी, 15 सितंबर से शुरू होगी पढ़ाई

मैनेजमेंट कॉलेज के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी, 15 सितंबर से शुरू होगी पढ़ाई

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-06 04:41 GMT
मैनेजमेंट कॉलेज के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी, 15 सितंबर से शुरू होगी पढ़ाई

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने मैनेजमेंट कॉलेज के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है।   इसके मुताबिक नए बैच की पढ़ाई 15 सितंबर से शुरू हो होगी। वहीं, पुराने बैच के विद्यार्थियों की पढ़ाई 15 अगस्त से शुरू होगी। एआईसीटीई ने प्रवेश प्रक्रिया को लेकर भी समय सीमा की घोषणा कर दी है। एआईसीटीई के अनुसार, कॉलेजों को 30 अगस्त पर पहले राउंड की काउंसिलिंग पूरी करनी है। 10 सितंबर तक दूसरा राउंड पूरा करना है। 15 सितंबर प्रवेश प्रक्रिया की आखिरी तारीख होगी। 

राज्य में एमबीए सीईटी परीक्षा के नतीजे मई में ही जारी हो चुके हैं। तब से प्रवेश प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश का इंतजार किया जा रहा था। एआईसीटीई के एकेडमिक कैलेंडर जारी करने के बाद राज्य में एमबीए प्रवेश प्रक्रिया गति पकड़ेगी। नागपुर विभाग के 45 एमबीए कॉलेज में करीब 4 हजार सीटें हैं। वहीं, राज्य के 367 एमबीए कॉलेज में 52 हजार 137 सीटें हैं। राज्य में एमबीए परीक्षा की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो गई थी। 10 जनवरी से 22 फरवरी तक आवेदन लिए गए। 1 मार्च से हॉल टिकट डाउनलोड के लिए विद्यार्थियों के लॉगइन आईडी पर उपलब्ध थे। इस परीक्षा में प्रदेश के 1 लाख 12 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। नागपुर से करीब 10 हजार परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। परीक्षा में कुल 1 लाख 10 हजार 631 विद्यार्थी सफल हुए हैं। अब प्रवेश प्रक्रिया के लिए  जल्द ही सीईटी सेल का टाइमटेबल अपेक्षित है। 

Tags:    

Similar News