शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर से पैसे वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार

भेष बदलकर दिया झांसा शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर से पैसे वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2021-11-23 09:20 GMT
शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर से पैसे वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मदद मांगने के नाम पर लड़की बनकर वीडियो कॉल करने और बाद में तकनीक की मदद से उसे अश्लील वीडियों में बदलकर एक शिवसेना विधायक से पैसे वसूलने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने स्थानीय पुलिस की मदद से राजस्थान से गिरफ्तार किया है। सेक्सटॉर्शन के शिकार हुए मंगेश कुडालकर मुंबई के कुर्ला इलाके से विधायक हैं। आरोपी ने उनसे पांच हजार रुपए ले लिए थे। लेकिन उसने और पैसों की मांग शुरू कर दी तो विधायक ने मामले की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद अपराध शाखा की टीम ने समानांतर छानबीन करते हुए मौसमदीन नाम के आरोपी को रविवार देर रात दबोच लिया। आरोपी भरतपुर जिले के सीकर इलाके में स्थित तेसकी गांव से दबोचा गया है। आरोपी ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया था उसी की मदद से पुलिस उस तक पहुंच गई। 

ऐसे की थी ठगी
20 अक्टूबर को विधायक कुडालकर को एक संदेश आया। मौसमदीन ने यह संदेश भेजा जा जिसमें उसने खुद को महिला बताकर एक मामले में मदद मांगी। कुछ देर बाद कुडालकर के पास एक महिला का वीडिया कॉल आया। महिला ने करीब 15 सेकेंड विधायक से बात की और मदद मांगी। लेकिन थोड़ी ही देर में कुडालकर के मोबाइल पर एक वीडियो भेजा गया जिसमें उनके साथ मदद मांगने वाली महिला के बजाय दूसरी ओर अश्लील हरकत करते एक महिला नजर आ रही थी। आरोपी ने एडिट कर बनाए गए इस वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर विधायक से 5 हजार रुपयों की मांग की। बदनामी के डर से कुडालकर ने आरोपी के खाते में 5 हजार रूपए भेज दिए। लेकिन अगले ही दिन उन्हें दूसरे नंबर से फोन आया और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए 11 हजार रुपए की मांग की गई। कुडालकर को समझ में आ गया कि अगर वे पैसे देते रहेंगे तो मांग जारी रहेगी। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी।  
 

Tags:    

Similar News