वेबसाइट पर मोबाइल बेचने वालों को चुना लगाने वाला गिरफ्तार

वेबसाइट पर मोबाइल बेचने वालों को चुना लगाने वाला गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2018-06-06 13:43 GMT
वेबसाइट पर मोबाइल बेचने वालों को चुना लगाने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो OLX वेबसाइट पर अपना पुराना मोबाइल बेचने वालों को चूना लगाता था। आरोपी लोगों को फोन कर खरीदारी के लिए बुलाता और फिर झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार हो जाता। आरोपी के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक तिवारी (22) है। तिवारी को माणिकपुर पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। माणिकपुर पुलिस स्टेशन में ही उसके खिलाफ इसी तरह ठगी के पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि तिवारी OLX पर थोड़े मंहगे फोन बेचने की कोशिश करने वाले लोगों को फोन करता था और खास जगह फोन देखने के लिए बुलाता था। फोन बेच रहे शख्स को उस पर भरोसा हो जाए, इसलिए वह ओला टैक्सी बुक कर वहां पहुंचता था।

बगैर पैसे दिए मोबाइल फोन लेकर हो जाता था फरार
तिवारी मोबाइल देखने के बाद उसे बेंच रहे शख्स को कहता था कि उसकी गर्लफ्रेंड जिसके लिए फोन खरीद रहा है वह थोड़ी दूरी पर ही रहती है। उसे फोन दिखाने के बाद पैसे देने की बात कर तिवारी उन लोगों को कार में इंतजार करने को कहता। इसके बाद लोग कार में इंतजार करते रह जाते और तिवारी फोन लेकर फरार हो जाता। शिकायत मिलने के बाद पुसिल ने तकनीकी आधार पर मामले की छानबीन शुरू की और वसई इलाके से तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में तिवारी ने इसी तरह कई लोगों से ठगी करने की बात स्वीकार की है। उसके पास से 10 मोबाइल और एक मोटरसाइकल बरामद की गई है। तिवारी द्वारा ठगी के शिकार दूसरे लोगों तक भी पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Similar News