वर्धा से नागपुर गांजा लेकर आने वाला आरोपी जंगल में फरार  

वर्धा से नागपुर गांजा लेकर आने वाला आरोपी जंगल में फरार  

Anita Peddulwar
Update: 2020-12-08 07:00 GMT
वर्धा से नागपुर गांजा लेकर आने वाला आरोपी जंगल में फरार  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर पुलिस के बाद अब ग्रामीण पुलिस ने भी मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। गत 6 दिसंबर को एमआईडीसी बुटीबोरी क्षेत्र में एक गांजा विक्रेता वर्धा से गांजा बेचने आया, पुलिस ने उसे दबोचने की कोशिश की, लेकिन वह चकमा देकर जंगल के रास्ते से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस का दस्ता गत 6 दिसंबर को एमआईडीसी बुटीबोरी थाना क्षेत्र में गश्त कर रहा था। इस दौरान दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में व्यंकटराव माेहिते नामक गांजा विक्रेता अपनी दोपहिया वाहन (एमएच 34 जे-4784) पर गांजा बेचने के लिए आने वाला है।

 गांजा विक्रेता व्यंकटराव मोहिते कान्होलीबारा मार्ग से एमआईडीसी बुटीबोरी आने वाला है। पुलिस दस्ते ने इस मार्ग पर जाल बिछाया। नाकाबंदी देखकर गांजा विक्रेता व्यंकटराव मोहिते घटनास्थल से कुछ दूरी पर दोपहिया वाहन रोका और फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा करने लगी तो वह दोपहिया वाहन को छोड़कर जंगल में भाग गया। घटनास्थल से दोपहिया वाहन पर लटकी  थैली में 18,200 रुपए का करीब 1.820 किलाेग्राम गांजा और दोपहिया वाहन को जब्त कर लिया। फरार आरोपी व्यंकटराव मोहिते के खिलाफ एमआईडीसी बुटीबोरी थाने में मादक पदार्थ विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की खोजबीन की जा रही है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।

Tags:    

Similar News