दादर से पैदल ठाणे पहुंचा था राजगृह पर हमले का आरोपी

दादर से पैदल ठाणे पहुंचा था राजगृह पर हमले का आरोपी

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-14 12:34 GMT
दादर से पैदल ठाणे पहुंचा था राजगृह पर हमले का आरोपी

डिजिटल डेस्क,मुंबई । बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के बंगले राजगृह पर हमले का मुख्य आरोपी एक सप्ताह बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को पता चला है कि आरोपी हमले के बाद दादर इलाके से पैदल ही थाने पहुंचा था और वहां से भिवंडी की तरफ निकल गया। वारदात में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि हमला करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए मुख्य आरोपी को पुलिस अभी तक तलाश नहीं पाई है। 

जुलाई को दो आरोपियों ने बंगले में तोड़फोड़ की थी। बंगले की खिड़कियों के कांच पत्थर मारकर तोड़ दिए गए थे और गमलों को भी नुकसान पहुंचाया गया था। आंबेडकर परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया था कि एक ही आरोपी ने हमला किया था। उसकी तस्वीरें भी सीसीटीवी में कैद हुई थी। लेकिन मामले की छानबीन कर रही माटुंगा पुलिस ने पाया कि हमलावर के साथ एक और आरोपी था जो बंगले के बाहर खड़ा हुआ था। इसके बाद उमेश जाघव नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मुख्य आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे फरार आरोपी की छानबीन शुरू की तो पता चला कि वह वारदात के बाद पैदल ही दादर से थाने तक पहुंचा। थाने के तीन हाथ नाका चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हुआ है, यहां से भिवंडी की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। सीनियर इंस्पेक्टर विजयसिंह घाटगे ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। बता दें कि दादर के हिन्दू कॉलोनी इलाके में स्थित इस बंगले का निर्माण बाबा साहब ने खुद कराया था। इस दो मंजिला हेरिटेज बंगले में आंबेडकर संग्रहालय है जहां बाबा साहब की किताबें, चित्र और कई कलाकृतियां हैं।  

Tags:    

Similar News