फिल्मी स्टाइल में आरोपी रफू-चक्कर, महुआ शराब बनाने का धंधा खूब फल-फूल रहा

फिल्मी स्टाइल में आरोपी रफू-चक्कर, महुआ शराब बनाने का धंधा खूब फल-फूल रहा

Anita Peddulwar
Update: 2021-01-06 11:05 GMT
फिल्मी स्टाइल में आरोपी रफू-चक्कर, महुआ शराब बनाने का धंधा खूब फल-फूल रहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केलवद थाना क्षेत्र के नांदागोमुख के जंगल में अवैध महुआ शराब बनाने का कारोबार खूब फलफूल रहा है। बावजूद इस पर प्रभावी शिकंजा कसने में पुलिस प्रशासन असफल रहता है। एक बार फिर फिल्मी स्टाइल में केलवद पुलिस ने कार्रवाई की। सबकुछ मिला, बस नहीं मिले तो आरोपी। इससे साफ है कि पुलिस का नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर रहा है, वर्ना बड़ी सफलता हाथ लगती। जंगल में पुलिस के दाखिल होने की भनक लगते ही मुख्य आरोपी दिलीप संतोष राजपूत, पारधीबेडा तिडंगी, केलवद निवासी अपने साथियों के साथ फरार हो गया। जंगल में अलग-अलग जगह पर भट्ठियां जल रही थीं। पुलिस ने मौके से महुआ फूल, रसायन, शराब के साथ ही कुल 1.77 लाख रुपए का माल बरामद किया। इसके अलावा, भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। उधर, दिलीप राजपूत और उसके साथियों के खिलाफ केलवद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।     

अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है जंगल में
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 4 जनवरी को दोपहर करीब 2.30 बजे केलवद पुलिस को जंगल में चल रहे अवैध धंधे की जानकारी मिली थी। पुलिस का एक दस्ता नांदागोमुख के जंगल में पहुंचा, पर आरोपियों को पहले ही भनक लग गई थी। दिलीप इसी तरह से लंबे समय से जंगल में महुआ शराब बनाकर बेचने का कारोबार कर रहा है। दिलीप सहित 6 फरार आरोपियों की तलाश केलवद पुलिस कर रही है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। केलवद के थानेदार दिलीप ठाकुर, एएसआई  अमरदीप कामठे, सिपाही धोंडुतात्या देवकते, होमगार्ड सैनिक नीलकांत बोन्द्र, ईश्वर गाडगे ने कार्रवाई में सहयोग किया। 


 

Tags:    

Similar News