लातूर में 30 लाख की लूट प्रकरण का आरोपी शांतिनगर से पकड़ा गया

लातूर में 30 लाख की लूट प्रकरण का आरोपी शांतिनगर से पकड़ा गया

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-18 07:02 GMT
लातूर में 30 लाख की लूट प्रकरण का आरोपी शांतिनगर से पकड़ा गया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लातूर में लाखों रुपए की लूट प्रकरण के एक आरोपी को पुलिस ने नागपुर के शांतिनगर इलाके से पकड़ा है। उसका नाम अब्दुल लतीफ अब्दुल रज्जाक (44) है। पुलिस ने उसके पास से कार, कोयता और मोबाइल फोन सहित करीब 1 लाख 15 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोप है कि 3 साल पहले लातूर में 30 लाख रुपए हवाला की रकम ले जाते समय अपने 10 साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। यह घटना लातूर के एमआईडीसी थाना क्षेत्र में हुई थी। इस प्रकरण में सभी आरोपी पकड़े गए थे। अब्दुल लतीफ फरार था। 16 सितंबर को इस आरोपी ने जब पुलिस दल को अपनी ओर आते देखा तब कार से भागने की कोशिश की। पुलिस ने कार का पीछा कर उसे दबोच लिया। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 4 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक मेश्राम ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सहयोगियों के साथ कार्रवाई की।

पुलिस के आने की लग गई थी भनक
अब्दुल लतीफ शांतिनगर में किराए पर रहता था। पुलिस के आने की उसे भनक लगी तो वह अपनी कार (एमएच31एएच6461) से भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस दल उसे कार्यालय ले जाकर पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि  उसने कबूल किया कि वह लातूर के लूटकांड में शामिल था। उसके खिलाफ नागपुर शहर में भी सेंधमारी, दंगा, हफ्ता वसूली, अपहरण, अवैध शराब बिक्री, मादक पदार्थ बिक्री सहित 21 गंभीर मामले दर्ज हैं। कार्रवाई में यूनिट 4 के सहायक पुलिस निरीक्षक किरण चौगले, नायब सिपाही आशीष क्षीरसागर , सचिन तुमसरे , हवलदार दीपक झाडे ने सहयोग किया।

Tags:    

Similar News