एसीपी नांगरे को दिल का दौरा पड़ने से निधन, धारावी में कोरोना संक्रमण रोकने निभाई थी खास भूमिका 

एसीपी नांगरे को दिल का दौरा पड़ने से निधन, धारावी में कोरोना संक्रमण रोकने निभाई थी खास भूमिका 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-11 18:24 GMT
एसीपी नांगरे को दिल का दौरा पड़ने से निधन, धारावी में कोरोना संक्रमण रोकने निभाई थी खास भूमिका 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के सबसे खतरनाक समय में एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में इसका फैलाव रोकने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी रमेश नांगरे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

मौजूदा समय में नांगरे साकीनाका विभाग में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के पद पर तैनात थे। गुरूवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद 55 वर्षीय नांगरे को कांदिवली स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दो दिन पहले ही उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया था। 

धारावी में कोरोना संक्रमण फैला तो नांगरे स्थानीय पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के तौर पर तैनात थे। आशंका थी कि भारी भीड़भाड़ और झुग्गियों से भरी इस बस्ती में कोरोना पर नियंत्रण लगभग असंभव होगा। लेकिन नांगरे खुद मैदान में उतरे और दूसरे पुलिसवालों को हौंसला बढ़ाया। मनपा की मदद से यहां वे लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने में सफल रहे। 

हालांकि इस कोशिश में नांगरे समेत यहां तैनात 60 पुलिसवालों को कोरोना हो गया था। लेकिन इलाके के ज्यादातर लोगों को प्रशासन इस महामारी से सुरक्षित बचाने में कामयाब रहा और देखते ही देखते संक्रमण के मामले बेहद कम हो गए। इसके बाद धारावी पैटर्न की दुनियाभर में तारीफ हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी यहां उठाए गए कदमों की सराहना की। नांगरे को भी कोरोना योद्धा पुरस्कार दिया गया। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी नांगरे के काम की तारीफ करते हुए उन्हें सम्मानित किया था। नांगरे के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं।

Tags:    

Similar News